Type Here to Get Search Results !

ऑनलाइन विशेष लोक अदालत का हुआ आयोजन

लोक अदालत में 18 प्रकरणों का निराकरण हुआ, अवार्ड राशि रूपये 42 लाख 47 हजार 114 समझौता राशि के आदेश पारित, 34 व्यक्ति हुए लाभांवित


जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्रीमती शशीकला चंद्रा के मार्गदर्शन मे 04 जुलाई 2020 को विशेष लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय हरदा, व्यवहार न्यायालय खिरकिया एवं श्रृंखला न्यायालय टिमरनी किया गया।
    न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा श्री के.एस. शाक्य ने बताया कि ऑनलाइन विशेष लोक अदालत हेतु हरदा न्यायालय के साथ साथ तहसील न्यायालय खिरकिया श्रृंखला न्यायालय टिमरनी में भी ऑनलाइन विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। हरदा जिला न्यायालय में 03 खण्डपीठें एवं तहसील न्यायालयों में कुल 02 खण्डपीठे इस तरह से संपूर्ण हरदा जिला न्यायालय में कुल 05 खण्डपीठें ऑनलाइन विशेष लोक अदालत के लिए गठित की गई थी। हरदा न्यायालय में खण्डपीठ क्रमांक 01 में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय हरदा श्री काशीनाथ सिंह, तथा खण्डपीठ क्रमांक 02 में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण श्रीवास्तव एवं खण्डपीठ क्रमांक 03 में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री राकेश जमरा तथा खण्डपीठ क्रमांक 04 में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश श्री अभिषेक नागराज, तहसील न्यायालय खिरकिया तथा खण्डपीठ क्रमांक 05 में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्रृखंला न्यायालय टिमरनी श्री सुभाष सुनहरे हरदा ने  ऑनलाइन विशेष लोक अदालत का कार्य संपादित किया ।
      विशेष लोक अदालत में सभी खंडपीठों में 5 मोटर क्लेम प्रकरणों समझौता राशि रूपये 30 लाख 81 हजार, 5 चैक बाउन्स प्रकरण समझौता राशि रूपये 8 लाख 89 हजार 700, एक दाण्डिक प्रकरण, चार सिविल प्रकरण समझौता राशि रूपये 14 हजार 743 तथा तीन विद्युत अधिनियम के प्रकरण समझौता राशि रूपये 2 लाख 61 हजार 671 का निराकरण किया गया। इस तरह ऑनलाइन विशेष लोक अदालत में कुल 123 प्रकरणों में से 18 प्रकरणों का निराकरण हुआ तथा अवार्ड राशि रूपये 42 लाख 47 हजार 114 समझौता राशि के आदेश पारित हुये तथा 34 लोग लाभांवित हुये।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.