Type Here to Get Search Results !

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना तहत बीस ग्राम चिन्हित - विदिशा |

प्रधानमंत्री आदर्श योजना के अनुसार जिले की बीस ग्राम अभिसरण समिति से प्राप्त कार्यो का आवंटन किया गया है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति ग्राम जो चालीस प्रतिशत अधिक है को चयनित किया गया है जिले में चयनित ग्रामो की सूची विकासखण्डवार इस प्रकार से है।


बासौदा विकासखण्ड में अम्बानगर एवं रजौदा, मेहरा, सकरोली, सिरोंज विकासखण्ड में मदागन, बरेज, कांजीखेडी, रिनिया एवं अहमदाबाद उर्फ खिल्ली, संतोषपुर, यूसुफपुर अलियास बजीरपुर शामिल है। लटेरी विकासखण्ड में अहमदानगर (मोतीपुर), नटेरन विकासखण्ड में रमपुराकला, कस्बाखेडी, मिंयाखेडी, रायपुर, ताजखजूरी शामिल है। विदिशा विकासखण्ड में कोटरा लश्करपुर एवं नथनपुर तथा कुरवाई विकासखण्ड में रायमूडरा ग्राम शामिल है।
    प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चिन्हित ग्रामों में पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, समाज सुरक्षा, ग्रामीण सडके एवं आवास, विद्युत और स्वच्छ, कृषि पद्वति, वित्तीय समावेश, डिजीटलीकरण, जीवनयापन और कौशल इत्यादि पर विशेष जोर दिया जाएगा। चयनित ग्रामों में सर्वेक्षण का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा करा लिया गया है चयनित ग्रामों के सर्वेक्षण डाटा आन लाइन फीडिंग कार्य किया गया है। जिले के चिन्हित बीस ग्रामों की वीडीपी तैयार कर ली गई है। प्रत्येक ग्राम में बीस लाख रूपए तक के कार्य शासन द्वारा प्राप्त आवंटन से पूर्ण कराए जाएंगे। ग्रामों की वीडीपी अनुसार चयनित ग्रामों में संबंधित विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं से कार्य कराए जाना प्रस्तावित है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.