Type Here to Get Search Results !

शिक्षा प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


0
 




     जनपद शिक्षा केंद्र विदिशा अंतर्गत आज 6 जुलाई को शिक्षा प्रसार रथ यात्रा का शुभारंभ श्री मुकेश टंडन अध्यक्ष नगर पालिका विदिशा की उपस्थिति में गांधी चौक नीम ताल से किया गया।
           मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग एवं राज शिक्षा केंद्र के द्वारा कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल इस समय बंद है छात्र.छात्राओं की पढ़ाई बाधित ना हो इस हेतु डीजी लैप ग्रुप पर प्रतिदिन मनोरंजक तरीके से पढ़ाई प्रारंभ की गई है जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के एवं 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए हमारा विद्यालय हमारा घर योजना प्रारंभ की है जिसमें पालक प्रतिदिन सुबह 10 बजे घंटी या थाली बजाकर छात्र छात्राओं को एक स्थान पर अपने घर में एकत्रित करेंगे और वहां पर प्रतिदिन 10 बजे से 1 बजे तक डीजी लैप ग्रुप पर मजेदार वीडियो भेजे जा रहे हैं उससे छात्र.छात्राएं अपने मोबाइल से घर में पढेगे और लिखेंगे इसी प्रकार रेडियो पर ली प्रसारण किया जा रहा है जिनका प्रसारण विविध भारती एवं स्थानीय केवल से किया जा रहा है शाम 4 बजे से 5 बजे तक मस्ती की पाठशाला का आयोजन होगा इसमें विद्यार्थी प्रतिदिन अपने घर के पास खेलेंगे तथा शाम 7 से 8 तक अपने बड़े बुजुर्गों दादा दादी नाना नानी शेर कहानियां सुनेंगे और दिन भर की गतिविधियों को अपने अभ्यास पुस्तिका में नोट करेंगे तथा अपनी भाषा में उन्हें लिखेंगे 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए दूरदर्शन पर भी विषय आधारित प्रसारण किए जा रहे हैं जो कि छात्र छात्राओं के लिए उपयोगी हैं वह दूरदर्शन से अपनी पढ़ाई निरंतर जारी रखेंगे।
      आज 6 जुलाई को श्री मुकेश टंडन अध्यक्ष नगर पालिका विदिशा संदीप डोंगर सिंह सुरेंद्र चौहान एवं एसपी त्रिपाठी जिला शिक्षा अधिकारी विदिशा लक्ष्मण सिंह यादव विकासखंड स्रोत समन्वयक विदिशा सहित सभी जन शिक्षक समस्त प्रधानाध्यापक संकुल प्राचार्य आदि की उपस्थिति में महात्मा गांधी की प्रतिमा गांधी चौक नीम ताल से शिक्षा प्रसार रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस रथ को बहुत ही आकर्षक तरीके से तैयार किया गया है मेरा घर मेरा विद्यालय जैसी की परिकल्पना है उसी आधार पर रथ को घर का स्वरूप दिया गया है एवं इसमें जनपद शिक्षा केंद्र विदिशा अंतर्गत आने वाली शालाओं के छात्र छात्राओं के छायाचित्र लगाए गए हैं एवं कोरोना संक्रमण के तहत शिक्षकों द्वारा छात्र.छात्राओं के होमवर्क आदि चेक किए जा रहे हैं उनको भी इस तथ्य में दर्शाया गया है।
    यह रथ यात्रा आज शहरी क्षेत्र में भ्रमण करेगी तथा 7 जुलाई से 20 जुलाई तक ग्रामीण क्षेत्र की समस्त पंचायतों के साथ प्रत्येक शाला प्रत्येक ग्राम तक पहुंचेगी जनपद शिक्षा केंद्र विदिशा का प्रयास है कि विदिशा के संपूर्ण क्षेत्र में यह आसानी से पहुंच सके और सभी बालकों को तथा पलकों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा जिससे कि वह घंटी थाली बजाकर अपने बच्चों को अपने घर पर एकत्रित कर पढ़ने हेतु बैठा सके और उन्हें प्रातः 10 से 1 तक मोबाइल टीवी और रेडियो उपलब्ध कराएं जिससे कि वह आसानी से जो लर्निंग सामग्री भेजी जा रही है उसका अध्ययन कर सकें।
 इस रथयात्रा के ब्लॉक स्तरीय दो प्रभारी बनाए गए हैं जिसमें श्री बलभद्र मैना एवं विवेक श्रीवास्तव बीएसी तथा संबंधित जन शिक्षा केंद्र के जन शिक्षक साथ रहेंगे यह रथ यात्रा 12 जन शिक्षा केंद्रों को कवर करते हुए  ब्लॉक के प्रत्येक ग्राम एवं शाला में पहुंचेगी।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.