Type Here to Get Search Results !

संकट में दी गई यह सुविधा मील का पत्थर साबित होगी - मंत्री श्री सिलावट

एसबीआई ने सीएसआर फंड के तहत , उपलब्ध कराए 32 लाख रुपए से अधिक के स्वास्थ्य संबंधी उपकरण, एमवाय मेडिकल कॉलेज को 10 वेंटिलेटर सहित सांवेर पीएचसी को मिले ऑक्सीमीटर, थर्मल स्क्रीनिंग गन, बाईपेप आदि


     कोरोना संकट के समय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने समाज के प्रति दायित्व को निभाते हुए विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी उपकरण उपलब्ध कराए हैं। आज यहां रेसिडेंसी कोठी में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट की उपस्थिति में ये सभी उपकरण भेंट किए गए। इस उपलक्ष्य पर मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कोरोना संकट के समय दी गई यह सुविधा स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। बैंक का यह योगदान सुनहरे हर्फों में लिखा जायेगा।
   उल्लेखनीय है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत 32 लाख 12 हजार रुपए के उपकरण उपलब्ध कराए हैं। इन उपकरणों में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेशन, थर्मल स्क्रीनिंग गन, बाईपैप, पल्स ऑक्सीमीटर आदि शामिल हैं। सीएसआर के तहत उपलब्ध कराए गए वेंटिलेटर एमवाय कॉलेज हेतु तथा शेष उपकरण सांवेर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दिए गए हैं।


 शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के साथ ही परिवर्तन और विकास संभव

   मंत्री श्री सिलावट ने सांवेर की जनता की ओर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि समाज में परिवर्तन और विकास तभी संभव है जब शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि की सुविधा उपलब्ध हो तथा उनका निरंतर विकास हो। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा किए गए इस सहयोग के पश्चात दूसरी संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर एसबीआई नेटवर्क-वन भोपाल सर्किल के जनरल मैनेजर श्री राजीव कुमार सक्सेना, इंदौर मॉड्यूल भोपाल सर्किल के डीजीएम श्री सुमित रॉय, डॉक्टर अमित मालाकार, डॉक्टर आदित्य चौरसिया आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.