कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने जैसे ही डीआरडीई से मरीज श्री देवराज पुत्र श्री अनिल राठौर आयु 08 वर्ष निवासी ढोढर, श्री गोविन्द पुत्र श्री रामस्वरूप् आयु 25 वर्ष निवासी ढोढर, कार्तिक पुत्र श्री अनिल आयु 03 वर्ष निवास ढोढर, श्रीमती रामनिवासी पत्नी श्री मदन मोहन आयु 34 वर्ष निवासी हासिलपुर, श्री नरेन्द्र पुत्र श्री रामस्वरूप आयु 30 वर्ष निवासी ढोढर, श्री मुन्नालल सिहं पुत्र श्री गिरवर आयु 69 वर्ष निवासी विजयपुर, श्रीमती रामा पत्नी श्री अनिल राठौर आयु 25 वर्ष निवासी ढोढर, श्री जगदीश बंसल पुत्र श्री शंकरलाल बंसल आयु 71 वर्ष निवासी विजयपुर, श्रीमती सीमा राठौर पत्नी श्री नरेन्द्र 27 वर्ष निवासी ढोढर, आरती पुत्र श्री रामस्वरूप् आयु 14 वर्ष निवासी ढोढर, श्री मुकेश पुत्र श्री रामस्वरूप आयु 22 वर्ष निवासी ढोढर, श्रीमती सीता पत्नी श्री कमलकिशोर आयु 25 वर्ष निवासी हासिलपुर एवं श्रीमती बंसती पत्नी श्री रामगोपाल आयु 74 वर्ष निवासी विजयपुर की खबर मिली कि कोरोना पॉजिटिव आये है। तब उन्होने संबंधित क्षेत्र के एसडीएम और तहसीलदार और मेडीकल टीम भेजकर उनको घर से आईसोलेट वार्ड में भर्ती कराया। जहां पर नर्स, डॉ.क्टरो द्वारा निश्चित अवधि तक निशुल्क उपचार किया। इसी प्रकार पॉजिटिव मरीजो के घर क्षेत्र में कंटेन्टमेंट एरिया घोषित कर के क्षेत्रीय नागरिको का घर-घर सर्वे टीम द्वारा कराया गया। साथ ही उनके शहरी क्षेत्र में मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सीईओ जनपद के माध्यम से एरिया को सेनेटाईज कराने की व्यवस्था की गई। साथ ही आवश्यक सुविधाएं प्रदान की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल यादव एवं सिविल सर्जन डॉ. आरबी गोयल तथा डॉक्टर और नर्सो द्वारा आईसोलेट वार्ड में भर्ती इन 13 मरीजो की उचित देखभाल की। इसके उपरांत मरीज ठीक होने पर उनको आज आइसोलेट वार्ड से डिस्चार्ज कर घर भेजने की व्यवस्था कराई गई। आईसोेलेट वार्ड श्योपुर से डिस्चार्ज हुए मरीज श्री देवराज पुत्र श्री अनिल राठौर आयु 08 वर्ष निवासी ढोढर, श्री गोविन्द पुत्र श्री रामस्वरूप् आयु 25 वर्ष निवासी ढोढर, कार्तिक पुत्र श्री अनिल आयु 03 वर्ष निवास ढोढर, सहित 13 व्यक्तियो ने बताया कि मप्र सरकार, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से किये गये निशुल्क उपचार से हमें कोरोना से निजात मिली है। साथ ही इस कार्य में डॉक्टर, नर्सो का भी महत्वपूर्ण योगदान मिला है। हमारे डिस्चार्ज होने की खबर जब परिवारो वालो को मिली तब उनमें अपार खुशी हुई है। |
13 मरीज डिस्चार्ज होकर कोरोना से निजात पाने में बने सहायक (सफलता की कहानी) - श्योपुर
Monday, August 03, 2020
0