वसूल की गई 82 हजार रूपये से अधिक की राशि, अब तक एक दिन में मास्क नहीं लगाने वालों के विरूद्ध, सर्वाधिक चालानी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में कोविड-19 के मद्देनजर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु "किल कोरोना अभियान पार्ट-2'''''''''''''''' चलाया जा रहा है। नागरिकगण स्वास्थ्य एवं सुरक्षित रहे इस हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही "रोको-टोको" अभियान भी किल कोरोना अभियान पार्ट-2 अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन एवं प्रदेश के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुक्रम में गतिविधियां क्रियान्वित की जा रही है। कोविड-19 के मद्देनजर जारी निर्देशों का पालन नही करने के कारण जिले की जनपद गुना अंतर्गत 49, बमोरी अंतर्गत 105, आरोन में 32, चांचौडा में 29 तथा राघौगढ जनपद अंतर्गत 134 व्यक्तियों के विरूद्ध मास्क नही लगाने पर 34900 रूपये का अर्थदण्ड तथा नगरीय निकाय क्षेत्रों में गुना नगर पालिका अंतर्गत 286, राघौगढ अंतर्गत 65, आरोन अंतर्गत 35, चांचौडा अंतर्गत 12 तथा नगरीय निकाय कुंभराज अंतर्गत 78 लोगों के विरूद्ध मास्क नही लगाने के कारण 47600 सहित शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में कुल 825 लोगों के विरूद्ध मास्क नही लगाने के कारण चालानी कार्यवाही करते हुए 82500 रूपये का अर्थदण्ड लगाया जाकर राशि वसूल की गयी। एक दिन में की गई यह कार्रवाई जिले में की गई कार्रवाईयों में सर्वाधिक है। इस कार्यवाही में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं नगरीय निकाय के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। |