मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.भोपाल के द्वारा आगामी विधानसभा उप निर्वाचन 2020 (जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 28-बमोरी) के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया किये गए हैं। निर्देशों के क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्तम द्वारा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफीसर, सहायक रिटर्निंग आफीसर, संबंधित विषयों के नोडल अधिकारी एवं मास्टर्स ट्रेनर्स राष्ट्रीय सूचना केन्द्र (एनआईसी) में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम 31 अगस्त 2020 तक प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में 29 अगस्त 2020 को सायं 4 से 6 बजे तक पोल डे अरेंजमेंट एवं स्वीप एक्टीविटीज विषय पर ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुरूषोत्तम द्वारा निर्देशित किया गया है कि उक्त सभी प्रशिक्षणों में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफीसर एवं सहायक रिटर्निंग आफीसर सहित संबंधित विषयों के नोडल अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। यदि कोई प्रशिक्षणार्थी किसी कारणवश किसी दिवस में ट्रेनिंग में उपस्थित नहीं हो पाता है तो वह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल से लिखित अनुमति प्राप्त करें। यह प्रशिक्षण निर्धारित दिनांक व समय में जिला मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) गुना में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण में उपस्थित रहते समय कोविड-19 से संबंधित शासन/स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन (मास्क लगाना, सेनेटाईजर का उपयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन) अनिवार्य रहेगा।
निर्वाचन के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों का ऑनलाईन प्रशिक्षण आज "विधानसभा उप निर्वाचन 2020"
Friday, August 28, 2020
0
Tags