विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग ने आदेश जारी किए
विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग द्वारा अखिल भारतीय और राज्य प्रशासनिक सेवाओं में चरण वार सफलता पर प्रोत्साहन राशि देने के आदेश जारी किए गए है। जिसके तहत मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में विभिन्न स्तरों में सफलता प्राप्त करने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 20 हजार, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 30 हजार, साक्षात्कार में सफल होने पर 25 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसी प्रकार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 40 हजार, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 60 हजार और साक्षात्कार में सफल होने पर 50 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी।
विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति के ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा विभिन्न स्तरों पर उत्तीर्ण की हो से जानकारी पत्र के साथ संलग्न प्रारूप संचालनालय को 31 अगस्त 2020 तक प्रेषित करना होगा। उक्त आदेश समस्त कलेक्टरों को सचिव विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग द्वारा दिए गए हैं।