किसानों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक
आजादी के 70 सालों में पहली बार गरीब और किसानों के लिए रोटी, कपड़ा और मकान का सपना साकार हो रहा है। आज का दिन ऐतिहासिक है।प्रदेश के एक करोड़ किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि का आज से पूरे प्रदेश में वितरण शुरू हो गया। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के शुभारंभ अवसर पर ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
कृषि मंत्री श्री पटेल ग्वालियर में कलेक्टर कार्यालय के एनआईसी सेंटर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की सम्मान निधि देना शुरू किया था। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना को शुरू कर किसानों को प्रतिवर्ष 4 हजार रुपये अतिरिक्त रूप से प्रदान करना प्रारंभ कर दिया हैं। प्रदेश के लगभग 80 लाख से एक करोड़ किसानों को योजना का लाभ मिलेगा। श्री पटेल ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार गांव, गरीब और किसानों की उन्नति के लिए काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है जिसे पूरा करने के लिए हम सभी दृढ़संकल्पित है।