प्रदेश में सर्वहारा वर्ग की हितैषी सरकार है- राज्य मंत्री श्री डंडोतिया----
सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा कि सहकारिता हमारे देश की मूल आत्मा है। सहकारिता से ही आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि जब हमारे अन्नदाता किसान मजदूर, गरीब व नौजवान आत्मनिर्भर बनेंगे तभी हमारे गाँव, जिला, प्रदेश के साथ-साथ हमारा देश आत्मनिर्भर बनेगा। मंत्री डॉ. भदौरिया शनिवार को मुरैना जिले में कृषि उपज मंडी मुरैना तथा विकासखण्ड मुख्यालय अम्बाह में अलग-अलग आयोजित कृषक सहकारी सम्मेलन में उपस्थित किसानों को सम्बोधित कर रहे थे।
सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि किसानों की तरक्की के लिये प्रदेश सरकार अनेक योजनायें संचालित कर रही है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में वर्ष में दी जा रही 6 हजार रूपये की राशि के अलावा 2 किश्तों में 2-2 हजार रूपये के मान से कुल 4 हजार रूपये प्रदेश सरकार की और दिये जायेंगे। इस तरह किसानों को वर्ष में कुल 10 हजार रूपये की राशि प्राप्त होगी।
किसान कल्याण एवं कृषि राज्य मंत्री श्री गिर्राज डंडोतिया ने कहा कि प्रदेश में सर्वहारा वर्ग की हितैषी सरकार है जिसने हर गाँव, गरीब किसानों की चिंता की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 37 लाख नये पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न पात्रता पर्ची प्रदान की है जिससे कि उन्हें राशन उपलब्ध हो सके। किसानों को पी.एम. किसान सम्मान निधि में मिल रही 6 हजार रूपये की राशि के अलावा अब प्रदेश सरकार भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में प्रतिवर्ष 2 किश्तों में 4 हजार रूपये और देगी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना ने भी अपने विचार रखे।