आयुक्त स्वास्थ्य विभाग ने सभी संभागायुक्त को पत्र जारी कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए
आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग ने सभी संभागायुक्त को पत्र जारी कर कोविड के लिए आरक्षित और अधिकृत किए गए सभी अस्पतालों का लागातर निरीक्षण कराने के निर्देश जारी किए हैं । कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध रहे इसके साथ ही आइसीएमआर की गाइड लाइन के अनुसार इलाज कराए जाने के लिए लगातार निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए गए है।
डेडीकेटेड केाविड अस्पताल के निरीक्षण हेतु मेडिकल कॉलेज तथा संभागीय क्षेत्रीय संचालक कायार्लय में कार्यरत अधिकारियों को नामांकित अधिकारियों द्वारा प्रपत्र अनुसार आइसोलेशन, ऑक्सीजन सर्पोटेड, आईसीयू तथा वेन्टीलेटर युक्त बिस्तरों की जानकारी प्राप्त की जायेगी। संस्था की सामान्य जानकारी की अतिरिक्त विशेष रूप से आधारभूत संरचना, औषधियों की उपलब्धता, सर्पोट सर्विसेस, इन्फेक्शन प्रीवेन्शन की स्थिति, मानव संसाधन, क्षमता संवर्धन, प्रोटोकॉल तथा फ्लोचार्ट की उपलब्धता, डाटा मेनेजमेंट तथा रिर्पोटिंग के विषय में दिये गये पत्रक में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कराई जायें।
आयुक्त, स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर सभी संभागायुक्त को निर्देश दिये है कि द्वारा कोविड-19 उपचार प्रबंधन द्वारा चिन्हित अस्पतालों को कोविड केयर सेंटर, डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर तथा डेडीकेटेड केाविड अस्पताल को उपचार के लिये अधिकृत किया गया है। चिकित्सालयों में कोविड-19 उपचार हेतु गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें को निर्धारित मानकों के अनुरूप प्रदान की जाना अपेक्षित है। इन चिकित्सालयों में प्रदायित स्वास्थ्य सेवायें तथा उपचार व्यवस्था के लिये चेक लिस्ट निर्धारित की गई है।