*घटना का विवरण-* दिनांक- 18 मई 2019 को फरियादी सुनील खण्डेलवाल पिता श्री एस. के. डी. गुप्ता उम्र. 59 साल निवासी ई .2/267 अरेरा कालोनी हबीबगंज भोपाल बजाज आटो पार्टस के थोख व्यापारी है जिनकी जे.के.रोड पर गोडाउन है जिसमें दिनांक 17-18/05/2019 की रात्रि मे 12 कार्टून आटोप पार्टस कीमती करीबन 01 लाख रूपे चोरी होने की रिपोर्ट पर अप.क्र 631/19 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।
प्रकरण कि विवेचना मे काफी प्रयास के बाद भी सफलता न मिलने पर खात्मा भेजा गया था उक्त कम्पनी के आटो पार्टस अन्य किसी जगह पर नही मिलते है आरोपी छोटेलाल उर्फ राजा उक्त गोडाउन मे शस्त्र सुरक्षा गार्ड था ,युनुस खान उर्फ छोटू फरियादी सुनील खंडेलवाल का कर्मचारी था जिसकी नियत खराब होने पर चूंकि गोडाउन पर रात्रि में सुरक्षा गार्ड रहता था तो चोरी करना संभव नही होने पर दोनो की आपस मे चर्चा होने पर इनके द्वारा ताले की चाबी बनाने वाले को लाकर गोडाउन के ताले की डुप्लीकेट चाबी बनवाई और सूरज कामले जो उस समय मारूती वैन चलाता था मारूती वैन मे कार्टून रखकर घरो तक पहुंचाये गये है । जो आज दिनांक 26.09.20 को आरोपीगण उक्त आटो पार्टस बेचने के प्रयास मे पकडे गये आरोपी (1) छोटेलाल उर्फ राजा शस्त्र सुरक्षा गार्ड (2) युनुस खान उर्फ छोटू गोदाम मालिक का नौकर आरोपी (3) सूरज कामले गोदाम से कार्टून वाहन मे रखकर घर तक पहुंचाता था पुलिस ने तीनो आरोपीगणो को गिरफ्तार कर 12 कार्टून बजाज कम्पनी के आटो पार्टस कीमती करीबन 01 लाख रूपये बरामद किया आरोपी छोटेलाल उर्फ राजू से उसकी 12 बोर बंदूक एवं 06 राऊंड जप्त किये गये है ।
*गिरफ्तार आरोपी-* 1.छोटेलाल पिता सब्बू लाल उम्र 42 साल निवासी म.नं.109 पुरानी विधान सभा के सामने भोपाल ।
2. युनुस खाना उर्फ छोटू पिता नजीर खाना निवासी मं.नं.01 माता मंदिर साऊथ टी.टी.नगर भोपाल।
3. सूरज कामले पिता हनुमान कामले निवासी एस.4 बी -5 राहुल नगर मंल्टी कमलानगर भोपाल
तरीका बारदातः- आरोपीगणो ने गोदाम के ताले की डुप्लीकेट चाबी बनाकर चोरी की गई थी ।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना पिपलानी के निरीक्षक चैनसिंह रघुवंशी द्वारा प्र.आर. व1482 बिजेन्द्र डायमा, आर 3178 बृजेश सिंह, आर.3624 जितेन्द्र दांगी, आर.1332 हरिबाबू, आर.316 भागवत कुशवाह का विशेष एवं उल्लेखनीय योगदान रहा है ।