*के-2 क्लब एण्ड लाँज मे चल रही थी बदमाश जुबैर मौलाना की जन्मदिन की पार्टी*
*अवैध हथियारो के साथ पकडाए बदमाश*
*के-2 क्लब एण्ड लाँज का बार लाईसेंस निलंबित*
*विवरण-* दिनांक 26-27/09/2020 की मध्य रात्री मे सूचना प्राप्त हुई कि के-2 क्लब मे कुछ लोग हुक्का एवं शराब का सेवन कर रहै है ,जो अपने पास अवैध हथियार रखे हुए है । उक्त सूचना पर के-2 क्लब मे संयुक्त रूप से क्राईम ब्राँच के साथ दबिश दी गई जहाँ से कुछ लोग गेट से भागते दिखाई दिये। के-2 क्लब मे जाकर देखा तो क्लब का संचालक विवेक शिवहरे तथा मैनेजर कैलाश लोधी काउंटर पर बैठे थे औऱ क्लब मे टेबल पर तम्बाकू युक्त हुक्का व शराब की बोतले पडी थी और क्लब संचालक अवैध रूप से देर रात्री क्लब का संचालन कर रहा था।
लाकडाउन होने के बावजूद के-2 क्लब के मालिक विवेक शिवहरे व मैनेजर कैलाश लोधी बडी संख्या मे व्यक्तियो को एकत्रित कर पार्टी आयोजित करवा रहै थे , जिस पर थाना चूनाभट्टी पर अपराध क्रमांक 427/2020 धारा 188,269 भादवि 36(क),36(ख) आबकारी एक्ट सहित धारा 20/2 तम्बाकू उत्पाद अधिनियम का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
दबिश के दौरान थाना एशबाग का सूचिबद्ध बदमाश जुबैर मौलाना व उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले जिनमे से आरोपी वासित अली उर्फ तन्ना , मो0 जैद,दानिश वेग तथा रहमान खान को आज सुबह वाल्मी परिसर कलियासोत डेम के पास से अवैध हथियार (चाकू) के साथ गिरफ्तार किया गया एवं थाना पर अपराध क्रमांक 428/20,429/20,430/20 एवं 431/20 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पृथक पृथक पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। फरार बदमाश जुबैर मौलाना की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।
के-2 क्लब के संचालक द्वारा अपने क्लब मे क्लब संचालन की सामान्य अनुज्ञप्ति शर्तो का उल्लघन करने एवं एक्सपाइरी डेट के बाद शराब परोसने पर वैधानिक कार्यवाही जिला आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गई एवं बार लाईसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की गई ।
आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे उनि सौरभ कुशवाह ,सउनि रामसिंह मरावी , प्र0आऱ0 1370 वीरमणि पाण्डेय , आर 2124 दीपक तोमर ,आऱ0 2534 मानेन्द्र तिवारी ,आऱ 3660 रविशंकर आऱ 3525 धर्मेन्द्र शर्मा , आर 2032 ज्ञानेन्द्र मिश्रा व आर0 1828 धर्मराज द्वारा कडी मेहनत व लगन से आरोपियो को गिरफ्तार कर उक्त कार्यवाही करने मे सराहनीय भूमिका रही ।
----000----