अभी तक ढाई हजार बुजुर्ग, दिव्यांग तथा कोरोना मरीजों से किया गया संपर्क, लगभग दो हजार मतदाताओं ने डाक से मतदान करने की दी सहमति
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने निर्देश दिये हैं कि सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्वों को पूरी गंभीरता के साथ करें। निर्वाचन आयोग द्वारा दिये दिशा-निर्देशों अनुसार कोई भी पात्र मतदाता इस सुविधा का उपयोग करने से वंचित नहीं रहे। सभी से संपर्क कर सहमति फार्म भरवाये जायें। इस कार्य के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री अंशुल खरे ने बताया कि इस कार्य के लिये सभी बीएलओ को जवाबदारी सौंपी गई है। इनके कार्य की प्रति दिन मॉनिटरिंग सेक्टर अधिकारी और सेक्टर प्रभारी द्वारा की जा रही है। गत 9 अक्टूबर से शुरू हुये इस कार्य के तहत शुरूवाती तीन दिन में ढाई हजार पात्र मतदाताओं से संपर्क किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि एक हजार 980 पात्र मतदाताओं ने अपनी सहमति डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने के संबंध में दी है। उन्होंने बताया कि यह सहमति फार्म सांवेर के 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, दिव्यांगों तथा कोरोना के पॉजिटिव और संदिग्ध मरीजों से संपर्क कर भरवाये जा रहे हैं। यह कार्य 13 अक्टूबर तक चलेगा। घर-घर जाकर यह फार्म भरवाये जायेंगे। कोरोना मरीजों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिये मेडिकल प्रमाण-पत्र लगाना होगा। घर-घर जाकर मेडिकल प्रमाण-पत्र देने के लिये डॉक्टरों की टीम तैयार की गई है। प्राप्त फार्म के आधार पर सभी पात्र मतदाताओं को घर-घर जाकर डाक मतपत्र दिये जायेंगे और उनसे निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप मतदान कराया जायेगा। |
