किसानों की आय बढ़ोत्तरी हमारा पहला लक्ष्य,कलेक्टर श्री लवानिया पहुँचे बैरसिया जनपद के दूरस्थ ग्राम पंचायतों में
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने खेत पाठशाला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि किसान इस देश का अन्नदाता है, किसान सोच ले, पूरा करके ही रहता है। किसान खेत पाठशाला में सभी किसान भाई शपथ ले कि नरवाई को नहीं जलाएंगे, नरवाई के बेहतर उपयोग के लिए जिला-प्रशासन द्वारा तहसील स्तर पर एक समूह का भी गठन किया जाएगा जिसमें किसानों को नरवाई के बेहतर उपयोग के लिए सलाह और मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी। नजीराबाद में किसान खेत पाठशाला में जिला पंचायत सीईओ श्री विकास मिश्रा, एसडीएम श्री राजीव नदन अन्य विभागों के अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में कृषक भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री लवानिया ने कहा है कि किसानों की आय में वृद्धि के लिए किसानों को फसल चक्र अपनाना चाहिए, लगातार एक ही फसल नहीं लेना चाहिए, उन्नत किसानों द्वारा लगातार फसल चक्र अपनाया जा रहा है। इससे उनकी आय में भी वृद्धि हो रही है। ऐसे सभी किसान भाई जो बड़े शहरों के आस-पास रहते हैं उनको शहरों की जरूरत के हिसाब से सब्जी और अन्य जरूरत की फसल की खेती करना चाहिए। जिससे उन फसलों को बेचकर आय में वृद्धि की जा सके। फसल चक्र अपनाने से बड़े शहरों में फसल का सही दाम मिलता है। किसान भाइयों द्वारा उन्नत तकनीक से खेती की जाने पर आय में वृद्धि होगी। इसके लिए आसपास के किसान भाइयों को ऐसे उन्नत खेती करने वाले किसानों से सलाह लेना चाहिए और आपसी विचार-विमर्श फसल चक्र अपनाकर कृषि आय में वृद्धि की जा सकती है। कलेक्टर श्री लवानिया ने नजीराबाद ग्राम पंचायत भवन में महिला स्व-सहायता समूह के प्रतिनिधियों और सदस्यों से भी चर्चा की। किसान खेत पाठशाला में किसान क्रेडिट कार्ड का भी वितरण किया गया। इसके साथ ही कृषि यंत्रों के स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में महिला स्व-सहायता समूहों के द्वारा करवा चतुर्थी बाजार का भी आयोजन किया गया था जिसमे साड़ी, श्रृंगार का सामान और पूजन पाठ की सामग्री भी विक्रय के लिए रखी गई थी। कलेक्टर श्री लवानिया और सीईओ जिला पंचायत ने करवाँ और उसकी पूजन सामग्री भी खरीदी, नजीराबाद के रास्ते में भोजपुरा ग्राम पंचायत के मुक्ति धाम का निरीक्षण किया जिसमें उसके पहुँच मार्ग बनाने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए है। कार्यक्रम के बाद कलेक्टर ने जिले के अंतिम ग्राम पंचायत सुराजपुरा का भी निरीक्षण किया। बैरसिया के रुनेजा ग्राम में गौ-शाला का भी निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सक गौ-शाला में जाकर बीमार गायों का इलाज भी करें और पानी चारे की व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। |