इसी प्रकार अमर टॉकीज सीहोर स्थित नजूल भूमि नजूल शीट पर क्रमांक 98 भूखण्ड क्रमांक 9, 10, 12, 13, 14 पर मोहम्मद अकबर खान द्वारा किये गए अपराधिकृत कब्जे को प्रकरण क्रमांक 0002/अ-70/2020-21 में उभयपक्ष की सुनवाई उपरांत 03.12.2020 को कब्जा हटाये जाने का आदेश पारित किया । अनावेदक मोहम्मद अकबर को स्वयं कब्जा हटाए जाने के लिए अवसर दिया परन्तु आज दिनॉंक तक कब्जा ना हटाए जाने पर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए राजस्व व नजूल के दल नगर पालिका सीहोर व होमगार्ड के नगर सैनिकों द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर मोहम्मद के द्वारा किय गए अपराधिकृत कब्जे को हटाकर आवेदक सौरभ झंवर को कब्जा सोंपा गया। |