Type Here to Get Search Results !

लगभग 1 करोड़ की शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण - सीहोर

 


     24 दिसंबर को ग्राम मुगीसपुर स्थित भूमि सर्वे नम्‍बर 169/5 रकबा 1.50 एकड़ अनुमानित भूमि की कीमत लगभग 1 करोड़ पर हुजैफा पिता हुसैन द्वारा टीन शेड 20*40 फीट में बनाकर अतिक्रमण किया गया व शाहबाज अहमद पिता शकील अहमद द्वारा 01 ऐकड़ शासकीय भूमि पर प्‍लॉटिंग की जाकर अतिक्रमण किया गया था जिसमें विधिवत प्रकरण दर्ज कर सुनवाई उपरांत बेदखली आदेश जारी किया गया । अतिक्रमणकारियों को स्‍वयं अतिक्रमण हटाए जाने के लिए समय दिया गया परन्‍तु समय सीमा में अतिक्रमण ना हटाए जाने पर एकपक्षीय कार्यवाही कर कलेक्‍टर के निर्देशानुसार अ‍नुविभागीय अधिकारी श्री आदित्‍य कुमार जैन के मार्गदर्शन में राजस्‍व व नजूल के दल, नगर पालिका सीहोर व होमगार्ड के नगर सैनिकों द्वारा संयुक्‍त कार्यवाही कर अपराधिकृत कब्‍जा हटाया गया। 
     इसी प्रकार अमर टॉकीज सीहोर स्थित नजूल भूमि नजूल शीट पर क्रमांक 98 भूखण्‍ड क्रमांक 9, 10, 12, 13, 14 पर मोहम्‍मद अकबर खान द्वारा किये गए अपराधिकृत कब्‍जे को प्रकरण क्रमांक 0002/अ-70/2020-21 में उभयपक्ष की सुनवाई उपरांत 03.12.2020 को कब्‍जा हटाये जाने का आदेश पारित किया । अनावेदक मोहम्‍मद अकबर को स्‍वयं कब्‍जा हटाए जाने के लिए अवसर दिया परन्‍तु आज दिनॉंक तक कब्‍जा ना हटाए जाने पर एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए राजस्‍व व नजूल के दल नगर पालिका सीहोर व होमगार्ड के नगर सैनिकों द्वारा संयुक्‍त कार्यवाही कर मोहम्‍मद के द्वारा किय गए अपराधिकृत कब्‍जे को हटाकर आवेदक सौरभ झंवर को कब्‍जा सोंपा गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.