Mr. Suresh Prajapati (kolar ki dhadkan )--कोलार की धड़कन -Friday, December 25, 20200
कलेक्ट्रेट में भी हुआ शपथ कार्यक्रम
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस सुशासन दिवस 25 दिसंबर के एक दिन पूर्व गुरूवार को संभागायुक्त
कार्यालय में संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने सभी कार्यालय प्रमुखों, अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री वाजेपई द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों के महत्व को प्रतिपादित करने के लिए राज्य शासन द्वारा सुशासन दिवस मनाए जाने के निर्देश दिए थे। शपथ कार्यक्रम में कमिश्नर कार्यालय परिसर स्थित सभी कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इधर कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर श्री उमराव सिंह मरावी ने अधिकारी और कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अधिकारियों ने शपथ ली कि मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूँगा और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करता रहूँगा। प्रदेश के नागरिकों को जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर रहूँगा।