खनिज संसाधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह 31 जनवरी को विक्रम कीर्ति मंदिर, कालीदास अकादमी उज्जैन में आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होंगे। मंत्री श्री सिंह सर्किट हाउस उज्जैन में उज्जैन संभाग के श्रम अधिकारियों, सचिव, म.प्र. स्लेट पेंसिल कर्मकार कल्याण मण्डल मंदसौर, औद्यागिक स्वास्थ्य सहित सुरक्षा, उज्जैन, कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएँ उज्जैन एवं संभागीय एवं जिला स्तरीय खनिज अधिकारियों के साथ विभागीय बैठक करेंगे।
मंत्री श्री सिंह 01 फरवरी, 2021 को रेसीडेन्सी कोठी, इंदौर में इंदौर संभाग के संभागीय/ जिला स्तरीय खनिज अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।