Type Here to Get Search Results !

एक ही शिक्षा, सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा - एडीजी श्री सागर

 जबलपुर, सिवनी, कटनी और छिन्दवाड़ा में यातायात सुरक्षा के लिये दी गयी समझाइश-----

शराब पीकर वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातें करना, हेलमेट न लगाना, सीट बेल्ट न लगाना इत्यादि क्रिया-कलाप न केवल सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रण देता है, बल्कि जीवन को भी खतरे में डाल देता है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई श्री डी.सी. सागर ने यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिये चलाये जा रहे 'सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा' अभियान के अंतर्गत जबलपुर, सिवनी, कटनी और छिन्दवाड़ा में आमजन को समझाइश देते हुए यह बातें बतायीं।

पुलिस द्वारा 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 18 जनवरी से 17 फरवरी, 2021 तक सुगम यातायात के लिये 'सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा' थीम पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गत दिवस जबलपुर और कटनी तथा शुक्रवार को सिवनी और छिन्दवाड़ा में वॉकाथन के दौरान बगैर हेलमेट लगाये चलने वाले राहगीरों को हेलमेट लगाने की समझाइश दी गयी। हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वालों का सम्मान किया गया। साथ ही शाबाशी भी दी गयी। मुख्य चौराहों पर सड़क दुर्घटनाओं के कारक बनने वाले कारणों जैसे शराब पीकर वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातें करना, हेलमेट न लगाना, सीट बेल्ट न लगाना इत्यादि के साथ ही दुर्घटनाओं के उपरांत घायलों की सहायता करने के स्थान पर मोबाइल पर वीडियो बनाने की प्रवृत्ति का नाट्य रूपांतरण भी किया गया। एडीजी श्री सागर ने कहा कि दुर्घटना के घायलों को गोल्डन ऑवर में उपचार उपलब्ध करवाने में सहायता करने वाले 'नेक व्यक्ति' को कानूनी संरक्षण प्रदान किया गया है। बेहतर होगा कि भविष्य में वीडियो बनाने के स्थान पर घायलों को अस्पताल पहुँचा कर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

एडीजी श्री सागर और जिलों के पुलिस अधीक्षकों और अधीनस्थ अमले द्वारा आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। युवाओं से अपील की गयी कि वे वाहन चलाते समय सावधानी रखते हुए यातायात के नियमों का पालन करें और नशे से दूर रहें।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.