Type Here to Get Search Results !

शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम देवझिरी वन रोपनी में किया गया

 

 शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम देवझिरी वन रोपनी में किया गया । जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ जे.सी. सिंहा के कर कमल से किया गया, उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना ही वह माध्यम है जो विद्यार्थियों में उत्तम चरित्र का निर्माण करता है। राष्ट्र भावना का निर्माण करता है एवं सेवा भावना को जागृत करता हैं।

             महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रविंद्र सिंह ने कहा कि शिविर के माध्यम से हम शिविर स्थल की विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान केंद्रित करते हैं ! राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों में मिलकर कार्य करने की भावना को विकास करते हैं। शिविर के बौद्धिक सत्र के दौरान डॉ धर्मेंद्र सिंह (सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र) के द्वारा वर्मी कंपोस्टिंग, ग्लोबल वार्मिंग, और क्लाइमेट चेंज संबंधी जानकारी स्वयंसेवकों के मध्य साझा की गई। डॉ यशवंत पवार द्वारा स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के अवसर पर " युवा दिवस "के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद के अध्यात्म एवं जीवन दर्शन को आत्मसात करने की प्रेरणा प्रदान करते हुए योग एवं सूर्य नमस्कार करवाया गया एवं उसके महत्व को बताया गया । वानिकी वन वृत्त के एसडीओ श्री सुनील सुलिया के द्वारा जल ,जंगल, जमीन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए स्वयंसेवकों को वन रोपनी में विविध प्रकार के पौधों के बारे में जानकारी दी गई। सारा संस्था के प्रमुख श्री जिमी निर्मल के द्वारा आदिवासी समाज व समुदाय में व्याप्त कुरीतियों रूढ़ियों एवं अंधविश्वास को कैसे समाप्त करना एवं उसे समाप्त करने के लिए" शिक्षित युवाओं" का क्या योगदान हो इस पर चर्चा की गई।

            महाविद्यालय के स्वयंसेवकों के द्वारा ग्रामीण सर्वेक्षण के अंतर्गत शासन की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की गई एवं सिकल सेल के बारे में ग्रामीणों को बताया गया जो की झाबुआ जिले के ग्रामीण अंचलों में बहुत तेजी से फैलने वाली एक जानलेवा बीमारी है एवं श्रमदान के अंतर्गत देवझिरी मंदिर कुंड की सफाई की गई एवं जन जन तक यह संदेश पहुंचाया गया कि हमें हमारे धार्मिक स्थलों को हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ राकेश बघेल, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ बी एल डाबर, राष्ट्रीय सेवा योजना की सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रो करिश्मा आवासेऔर प्रोफेसर जितेंद्र कौरव आदि का सहयोग महत्वपूर्ण रहा उक्त जानकारी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो मुकेश बघेल द्वारा प्रदान की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.