नशा मुक्त इंदौर व स्वच्छ इंदौर शहर के लिए दिलाई शपथ----------------------------
सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रविवार को इंदौर के राजीव गांधी चौराहे से भँवरकुंआ चौराहे तक नमो मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ध्वज दिखाकर मैराथन दौड़ प्रारम्भ की। सेवा पखवाड़े अंतर्गत आयोजित मैराथन दौड़ से पूर्व उन्होंने बड़ी संख्या में मौजूद युवाओं, बुजुर्ग और बच्चों को नशे दूर रहने और इंदौर शहर को स्वच्छ रखने के लिए शपथ भी दिलाई। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन तक प्रदेश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इंदौर में आज आत्मनिर्भर-भारत विकसित भारत थीम पर नमो मैराथन का आयोजन किया गया। नमो मैराथन सुबह राजीव गांधी चौराहा से भंवरकुआ चौराहा तक किया गया। इस मैराथन में बड़ी संख्या में युवा, खिलाड़ियों, सामाजिक संस्थाओं, नगर निगम का अमला, अधिकारियों के साथ ही प्रतिनिधि व सहभागी शामिल हुए। मैराथन से पूर्व मैराथन में शामिल होने आये प्रतिभागियों ने एरोबिक्स भी किया। मैराथन दौड़ में राज्यसभा सदस्य सुश्री कविता पाटीदार, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, विधायक श्री महेंद्र हडिया, श्री गोलू शुक्ला, रमेश मेंदोला, मधु वर्मा, कलेक्टर श्री शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव, नगर निगम के एमआईसी सदस्य श्री नंदू पहाड़िया, नगर अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा सहित अन्य कई गणमान्य जन शामिल हुए। मैराथन दौड़ सभी आयु वर्ग के लिए आयोजित की गई थी। मैराथन दौड़ के विजेताओं को नगद राशि से भी पुरस्कृत किया गया। साथ ही उन्हें प्रमाण-पत्र भी दिए गए।