Type Here to Get Search Results !

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, खंडपीठ इंदौर में दो दिवसीय एडवोकेसी स्किल्स डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

 मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल एंड प्रोफेशनल डेवलपमेंट के समन्वय से आयोजित हुआ कार्यक्रम

युवा अधिवक्ताओं ने प्रशिक्षण के साथ साथ जानी अभियोजन और बचाव पक्ष के प्रस्तुतीकरण की तकनीक

श्री न्यायमूर्ति संजीव सचदेवामुख्य न्यायाधीशउच्च न्यायालय मध्यप्रदेश के निर्देशन एवं श्री न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरनप्रशासनिक न्यायाधीशउच्च न्यायालय मध्यप्रदेश एवं कार्यपालक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल एंड प्रोफेशनल डेवलपमेंट के सहयोग से 20 एवं 21 सितम्बर2025 को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालयखंडपीठ इंदौर में दो दिवसीय एडवोकेसी स्किल्स डेवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल एंड प्रोफेशनल डेवलपमेंट के सदस्य सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जयदीप गुप्तासुश्री प्रिया हिंगोरानी,डॉ.अमन हिंगोरानी,श्री राजीव कुमार विरमानी,श्री संदीप नारायन,श्री विनय सभरवालश्री दिलीप मेहरा,श्री सर्वेश चौधरीश्री जमशेद वे,सुश्री रीमा भंडारी,सुश्री मंजुलता गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित युवा अधिवक्ताओं को एडवोकेसी स्किल्स डेवलपमेंट के  संबंध में प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ- साथ प्रतिभागी अधिवक्ताओं को दो रोल (ए- अभियोजन/याचिकाकर्ता तथा बी- बचाव/प्रतिवादी ) प्रदान किए तथा प्रतिभागियों को 10-10 के समूहों में बांटकर न्यायालय कक्षों में जाकर कोर्स मटेरियल के रूप में प्रतिभागियों को प्रदान किए राज्य बनाम मोंटी खन्ना व राज मल्होत्रा बनाम शिवानी मल्होत्रा के दो प्रकरण तथा उन दोनों प्रकरणों के माध्यम से केस एनालिसिस का तरीका,गवाह को हैंडल करनाअभियोजन पक्ष व बचाव पक्ष के गवाहों का मुख्य परीक्षणप्रति परीक्षणमौखिक तर्कड्राफ्टिंग स्किल्स डेवलपमेंट के तरीके बताये और उनका अभ्यास भी कराया,और प्रतिभागियों से कार्यक्रम के संबंध में फीड बैक प्राप्त किये।कार्यक्रम के समापन सत्र में  श्री न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल न्यायाधीश मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा व्यक्त  किया गया कि एक अच्छे अधिवक्ता को हमेशा यह जानना आवश्यक है कि उसे क्या करना हैकितना करना हैक्यों करना हैकब करना है और कहां करना हैइसके अलावा अधिवक्ताओं को अपनी व्यवसायिक नैतिकता हमेशा बनाये रखनी चाहिए जिससे उसकी प्रतिष्ठा स्थापित हो। प्रशिक्षण ‌कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में सुश्री सुमन श्रीवास्तवसदस्य सचिवराज्य विधिक सेवा प्राधिकरणमध्यप्रदेशश्री अनूप कुमार त्रिपाठीप्रिंसिपल रजिस्ट्रारउच्च न्यायालय मध्यप्रदेशखंडपीठ इंदौर तथा श्री हर्ष सिंह बहरावतरजिस्ट्रार (प्रशासन)उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश,श्री नीरज मालवीय विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी उच्च न्यायालय इंदौर,श्री रितेश ईनाणी,अध्यक्ष उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ जबलपुरश्री शिवराज सिंह गवली सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरणश्री अनिरुद्ध जैन उप सचिव सालसा,सहित उच्च न्यायालयउच्च न्यायालय विधिक सेवा समितिजिला न्यायालय व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.