Type Here to Get Search Results !

आजीविका मिशन की सर्वोदय महिला संघ की वार्षिक आमसभा का आयोजन

 स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के अंतर्गत सर्वोदय महिला संघ द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित सर्वोदय महिला संघ थांदला की वार्षिक आमसभा के अवसर पर "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के अंतर्गत एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

             इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा दो सौ से अधिक समूह की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पोषण आहार, शिशु पोषण, तथा स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई तथा सभी उपस्थित महिलाओं को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गई।

           संकुल संगठन द्वारा वार्षिक आमसभा का संचालन सुव्यवस्थित रूप से किया गया, जिसमें वित्तीय वर्ष के कार्यों की समीक्षा एवं आगामी कार्य योजनाएं प्रस्तुत की गईं। साथ ही, सीएलएफ द्वारा संचालित योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

           कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एनआरएलएम के जिला परियोजना प्रबंधक, बैंक प्रबंधक, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि, ब्लॉक एनआरएलएम टीम, एवं बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.