Type Here to Get Search Results !

हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित : जिले के 65.02 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण

प्रदेश की मेरिट में जिले के दो विद्यार्थियों ने बनाया स्थान, जिले की मेरिट में लड़कियां रहीं लड़कों से आगे जिले की मेरिट में स्थान बनाने वाले 10 विद़यार्थियों में 07 बालिकाएं है, कलेक्टर ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओ को दी बधाई


माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा वर्ष 2020 का परीक्षा परिणाम मण्डल द्वारा आज घोषित किया गया। रायसेन जिले में हाई स्कूल परीक्षा में नियमित छात्र के रूप में सम्मिलित होने वाले बालक 7679 एवं बालिकाएं 8064 कुल 15743 परीक्षार्थियों है। जिले में कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियो की संख्या 4671 बालक एवं 5563 बालिकाएं कुल 10234 है। इसी प्रकार जिले के नियमित परीक्षार्थियों का कुल 65.02 प्रतिशत है। जिले में स्वाध्यायी छात्रों का परीक्षा परिणाम 11.94 प्रतिशत रहा है। पूरक की पात्रता कुल 1816 बालक/बालिकाओं को प्राप्त हुई है।
   कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परीक्षा परिणाम निश्चित रूप से उनकी मेहनत का फल है। श्री भार्गव ने परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें भविष्य में और अधिक लगन से कठिन परिश्रम कर परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने की दिशा में लगना चाहिए। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि अपने सुखद भविष्य के लिए हर परीक्षा को गंभीरता से लेना चाहिए। आप जितनी मेहनत करेंगे उसी अनुरूप परिणाम आएंगे। कलेक्टर श्री भार्गव ने परीक्षा में असफल हुए छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। भविष्य में अधिक मेहनत कर परीक्षा में शामिल होने पर उन्हें जरूर सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा है कि छात्र परीक्षा परिणामों की एक दूसरे से तुलना करने की बजाय अपने आप पर भरोसा रखें और बेहतर से बेहतर करने का दृढ़संकल्प लें।


मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं

   जिला शिक्षा अधिकारी श्री आलोक खरे ने बताया कि मध्यप्रदेश की मेरिट सूची में दो छात्र-छात्राओं के नाम सम्मिलित हुए है जिसमें प्रशांत विश्वकर्मा ऑल सेंट चिल्ड्रन अकादमी देहगॉव तथा वेदिका विश्वकर्मा वात्सल्य कान्वेंट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरेली का नाम है। जिले की मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले 10 छात्र-छात्राओं में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं। जिले की मेरिट में 7 बालिका और 3 बालक शामिल हैं। इसी प्रकार राज्य स्तरीय मेरिट में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को छोड़कर शेष छात्र-छात्राओं में से जिले की मेरिट सूची में प्रथम तीन स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार है। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं  आशी साहू पुप्पा हाई स्कूल सिलवानी, इलमा खान सेंट थामस हाई स्कूल सिलारीकलॉ तथा तनुष किरार सिम्पल आरके एज्यूकेशन बरेली है। साथ ही जिले में द्धितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं रूपा झा विवेक जागृति स्कूल मण्डीदीप, तृप्ति राजपूत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मण्डीदीप तथा रागिनी प्रजापति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्होरी है। इसी प्रकार तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं मुकेश लोधी शासकीय हाई स्कूल टिमरावन, मोहिनी धाकड़ अभिनव गरिमा विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी तथा खुशी खत्री विवेक जागृति स्कूल मण्डीदीप है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.