Type Here to Get Search Results !

जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए डेंगू मलेरिया के विरूद्ध अभियान

घर घर जाकर किया जा रहा है लार्वा सर्वे और जन जागरूकता का कार्य-----


बारिश के मौसम में जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर डेंगू और मलेरिया के संक्रमण को रोकने के लिए लार्वा सर्वे और आमजनों को इन वाहक जनित रोगों के रोकथाम के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।  कोरोना संक्रमण काल डेंगू और मलेरिया का प्रकोप घातक हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए संभागायुक्त श्री कवींद्र कियावत के मार्गदर्शन में जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, शिक्षा और महिला बाल विकास आपसी समन्यव और सहयोग से सतत कार्य कर रहे है।


   जिला मलेरिया अधिकारी श्री अखिलेश दुबे ने बताया कि भोपाल जिले में  वाहक जनित रोग डेंगू की रोकथाम हेतु मलेरिया कार्यालय की 41 एंटी लार्वा टीमों द्वारा  घर-घर जाकर लार्वा सर्वे किया जा रहा है। आज तक  एक लाख 26 हज़ार 332 घरों में लार्वा सर्वे किया गया जिनमें से 3 हज़ार 84 घरों में मच्छरों का लार्वा पाया गया। मलेरिया सर्वे की टीम ने  उक्त लार्वा का नष्टिकरण किया।

   लार्वा सर्वे करने के साथ-साथ टीम द्वारा सभी को डेंगू मलेरिया से बचने के उपाय को अपनाने की हिदायत दी जा रही   है। घरों में छत पर,गमलों, कूलर में या घर के बाहर रखी किसी वस्तु में 15 दिवस से अधिक अवधि तक पानी जमा न होने दें।  पक्षियों और पशुओं को पानी देने वाले घर के बाहर रखे बर्तनों में प्रतिदिन पानी बदलें।  घर में पानी की टंकियों में एक या दो चम्मच खाने का तेल या मिट्टी का तेल डालें। घर या आसपास में सड़कों या गड्ढों में  अधिक समय तक पानी भरा होने की सूचना  नगर निगम प्रशासन को दें।  इन सभी उपायों और सावधानियों को अपनाकर हम भोपाल में मलेरिया और डेंगू के संक्रमण को रोकने में निश्चित ही सफल होंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.